शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

इस दुनिया में हर इंसान परेशान है और सोंचता है कि दूसरा यह समझे कि वह परेशान है।
१३.०९.२०१०

स्त्री चाहे तो किसी पुरुष को इंसान बना सकती है और चाहे तो जानवर । लेकिन अफ़सोस ज्यादातर स्त्रियाँ पुरुषों को जानवर बनाकर ही छोडती हैं; खासकर तब जब सामने वाला उनके सामने याचक की मुद्रा में होता है। 22.०९.२०१०


कभी न ख़त्म होने वाला जुडाव अक्सर वहां शुरु होता है जहाँ रिश्ता ख़त्म हो जाता है।
१७.०४.२०१०


जो लोगों से झूठ बोलते हैं , वह अपने आप से भी सच नहीं बोल पाते ।
२८.०४.२०१०


लोग सामने वाले पर विश्वास करने से डरते हैं कि कहीं वह उन्हें धोखा न दे दे लेकिन मुझे dar नहीं लगता क्योंकि खोने के लिए मेरे पास कुछ है ही नहीं। ०४.०९.२०१०

4 टिप्‍पणियां:

  1. सदियाँ गुजर गई, युग भी बदल गये। ना हम जीवन में बदले ना ही सुधर सके॥
    जिस्म के मजबूत टुकड़े, कटते चले गये। बिन बात कुर्बान हुए जिंदा लाश बनकर रह गये॥
    -----------------------------------------------दर्द सहने से नही डरते हम, पर दर्द की इन्तहा तो हो।
    -----------------------------------------------देखा आपको कराहते तो हस दिए हम, चलो इस राह हमें एक हमसफर तो मिला।
    -----------------------------------------------

    जवाब देंहटाएं
  2. लेकिन अफ़सोस ज्यादातर स्त्रियाँ पुरुषों को जानवर बनाकर ही छोडती हैं; खासकर तब जब सामने वाला उनके सामने याचक की मुद्रा में होता है।
    क्या पंक्तियाँ हैं ..एक दम दिल को छूने वाली ........शुभकामनायें
    चलते -चलते पर आपका स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  3. आरती जी,

    आपकी क्षणिकाओं का मै पुराना प्रशसंक हूं बस आपसे एक ही शिकायत रहती है कि आप नियमित रुप से लेखन नही करती है..आपको पढे एक अरसा गुजर जाता है तब आपकी दूसरी रचना पढने को मिलती है ऐसा क्यों है? आप मे गजब की संवेदना है रचनाओं का शिल्प भी दमदार होता है फिर अभिव्यक्ति मे विलम्ब क्यों होता है...?

    उम्मीद करता हूं कि आप रचनाएं नियमित रुप से पढने को मिलेगी..पाठकीय अधिकारवश यदि कुछ ज्यादा बोल गया हूं तो उसके लिए माफी चाहूंगा..!

    डा.अजीत
    www.shesh-fir.blogspot.com
    www.meajeet.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. agar khoney ko kuch bhi na bachey to insan sirf darna hi nahi band kar deta balki darawana bhi ho jata hai. So have some fear, fear is good for humans

    जवाब देंहटाएं